कार सवार तीन बदमाश अवैध हथियार समेत गिरफ्तार

Listen to this article

एक देशी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर, लोहे की गुप्ती व 9 जिंदा कारतूस बरामद अलवर 6 मई। थाना शिवाजी पार्क पुलिस ने शुक्रवार को एक सेंट्रो कार में सवार 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देशी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर, लोहे की गुप्ती व 9 जिंदा कारतूस बरामद किये है। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को अवैध हथियार लेकर सैंट्रो गाड़ी में घूम रहे युवको के बारे में सूचना मिलने पर एसएचओ शिवाजी पार्क नेकीराम मय टीम के रवाना हुए। शिवाजी पार्क ठेके के पास सूत्रों के मुताबिक ग्रे रंग की खड़ी एक सेंट्रो कार को चेक किया तो उसमें तीन युवक बैठे मिले। जिन्होंने अपना नाम मोहन सिंह उर्फ हाथी पुत्र प्रभु सिंह (32) निवासी खारबास अलवर, गिर्राज सिंह पुत्र पूरण सिंह (35) निवासी बुध विहार कच्ची बस्ती अलवर तथा जय सिंह पुत्र सूरज सिंह (42) निवासी आजाद नगर कच्ची बस्ती थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर बताया। तलाशी में मोहन सिंह के पास से एक देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस, गिर्राज सिंह से एक देशी रिवाल्वर मय पांच जिंदा कारतूस और जयसिंह से दो जिंदा कारतूस और एक लोहे की गुप्ति बरामद की गई। इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

(Visited 21 times, 1 visits today)