जयपुर 9 अप्रैल 2023 जयपुर महानगर के दूर दराज क्षेत्र लोहा मंडी सीकर रोड पर बसी कच्ची ( झुग्गी झोपड़ी) बस्ती में निवास करने वाले परिवारों के बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने की मुहिम रविवार 9 अप्रैल 2023 को प्रातः 9.00 बजे प्रारंभ की गई। पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक अध्यक्ष नानक राम थावानी ने बताया कि यह मुहिम उत्थान सेवा संस्थान दादी का फाटक ने सहयोगी संस्थाओं व भामाशाहों के सहयोग से 50 बच्चो को सोमवार 10 अप्रैल 2023 से सांय काल नियमित दो अध्यापिकाओं द्वारा ( रविवार व सरकारी अवकाश रहेगा) क्लास दो कच्ची झुगियो में चलाई जाएगी । उत्थान सेवा संस्थान अध्यक्ष शीशराम चौधरी ने बताया कि 9 अप्रैल 2023 को प्रातः 9,00 बजे सरस्वती वंदना उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व संस्थान के योगनिष्ठ कार्यकर्ताओं बच्चो व अभिभावकों की उपस्थिति में कर शुभारंभ किया गया। संस्थान के महासचिव शिवानंद त्रिपाठी ने बताया कि पधारे हुए विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बच्चो को शुभाशीष प्रदान करने हेतु उत्थान सेवा संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सुपर फुटवियर के सियाराम शर्मा ,समाजसेवी सुल्तान सिंह , सी ए राकेश कुमार, कर्नल टी पी सिंह ,रमेश गोयल,राजेश अग्रवाल,नानक राम थावानी,राजेश पंडिता,चैन लाल मीणा, आर ए सी एस अंजू गोयल ,एवम विद्याधर नगर ,मुरलीपुरा, व नांगल जैसा बोहरा की योग कक्षाओं के योगनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 30 अप्रैल 2023 को आयोजित रामनवमी महोत्सव में 551 कन्याओं के पूजन भोजन के आयोजन की समीक्षा कर लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया संयुक्त विकास समिति सहसंयोजक मानसिंह शेखावत ने बताया कि नजदीक ही होटल हिल व्यू में सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जहां सभी गणमान्य व्यक्तियों ,भामाशाहों, सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों व योगनिष्ठ कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर,स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।समापन पर शीश राम चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर अल्पाहार का आग्रह किया।
आर्थिक रूप से कमजोर 50 बच्चो की शिक्षा प्रारंभ
(Visited 25 times, 1 visits today)