जयपुर चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर 2023 की समस्त कार्यकारिणी ने सिंधी समाज को किया निराश। जैसा कि आप सभी को मालूम है कि भगवान श्री झूलेलाल साईं जी के जन्मोत्सव को 15 दिन का पखवाड़ा धूमधाम से मनाया जाता है । जिसमें कई सांस्कृतिक रंगारंग एवं छेज इत्यादि कार्यक्रम होते हैं। जिसमें सबसे प्रमुख सिंधीयत जो मेलो जोकि आदर्श नगर मैदान में विशाल मेला लगाया जाता है जिसमें हजारों सिंधी समाज के लोग शामिल होते हैं। पर इस बार की चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर की समस्त कार्यकारिणी ने जयपुर के सिंधी समाज को किया निराश । नहीं लगा पाई मेला ।समाज को दिखाया अंगूठा। बड़े-बड़े दावे करने वाले अध्यक्ष अपने वादों से मुकरे। ऐसे में क्या सिंधी समाज इन लोगों को क्या माफ कर पाएगा। क्या इसी दिन के लिए चुना गया था अध्यक्ष पद के लिए छबल दास नवलानी को जो बाहर से कुछ और अंदर से कुछ और निकले। क्या सिंधी समाज ऐसे लोगों को किसी पद पर या किसी मंच के फिर से देखना चाहेगा? ।
जयपुर चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर ने सिंधी समाज को किया निराश।
(Visited 83 times, 1 visits today)