जमानत से फरार शातिर ठग गिरफ्तार

Listen to this article

दिल्ली में साधु बनकर रह रहे आरोपी ने फ़र्जी दस्तावेज से नोएडा पुलिस से सुरक्षा प्राप्त की, फ्री पास बना रेलवे को भी लगाया चूना अजमेर 1 अप्रैल। 18 साल पहले ठगी के आरोप में पकड़ा गया आरोपी जमानत मिलने के बाद फरार होकर दिल्ली में योगी केशव नाथ के नाम से जीवन यापन करने लगा। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नोएडा पुलिस से सुरक्षा प्राप्त कर रखी थी। इसके अलावा रेलवे का कार्ड बनवा कर हानि पहुंचा रहा था। जीआरपी थाना अजमेर पुलिस द्वारा आरोपी गोपाराम उर्फ गोपाल उर्फ केशव कृष्ण नाथ निवासी भगला चेपटा थाना मोहरा जिला जालौर हाल उत्तम नगर डीके मोहन गार्डन नई दिल्ली को रेलवे स्टेशन फुलेरा से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अजमेर जीआरपी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि साल 2005 में आबू रोड से अजमेर ट्रेन यात्रा के दौरान आरोपी गोपाराम द्वारा अजमेर निवासी राजेंद्र कुमार से ईटीवी न्यूज़ चैनल में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ठगे थे। आरोपी को उसी समय जीआरपी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोप पत्र पेश किये। कोर्ट से जमानत लेकर आरोपी फरार हो गया। एसपी अवाना ने बताया कि आरोपी दिल्ली के उत्तम नगर में जाकर गोपाराम से केशव कृष्णनाथ साधू बनकर अपना जीवन यापन करने लगा। आरोपी के अजमेर आने की सूचना पर एएसपी योगिता मीणा व सीओ नरेंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन तथा एसएचओ फूलचंद बालोटिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा भरसक प्रयास कर शनिवार को रेलवे स्टेशन फुलेरा से गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा फर्जी दस्तावेज के जरिये नोएडा पुलिस से सुरक्षा प्राप्त करनापाया गया है। आरोपी योगी केशव कृष्ण नाथ के नाम से ” सदस्य क्षेत्रिय रेल उपयोगकर्ता परमर्शदात्री समिति उतर रेलवे भारत सरकार ” का कार्ड बनाकर रेलवे को हानि पहूचा रहा था। आरोपी के पास दलित सेना का भी कार्ड मिला है। इसने मुख्य सचिव गौतमबुद्ध नगर नोएडा, पुलिस अधिकारी गौतमबुद्ध नगर तथा जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित कर स्वयं योगी केशव नाथ की प्रोटोकाल व्यवस्था हेतु जारी किया है। इस सम्बंध में नोएडा पुलिस को सूचित कर दिया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना सरदारपुरा जोधपुर पर भी साल 2003 में ठगी का प्रकरण पंजिबद्ध हुआ है। फिलहाल अन्य वारदातों के बारे में इससे जानकारी जुटाई जा रही है । कार्रवाई में शामिल टीम सदस्यों के नाम एसएसओ थाना जीआरपी फूलचन्द बालोटिया, डीएसटी इंचार्ज मनोज कुमार, हैड कॉन्स्टेबल सर्वेश्वर डोडवाड़िया एवं कॉन्स्टेबल नानूराम 727 व नानूराम 450, राजकुमार।

(Visited 14 times, 1 visits today)