मनोकामना पूर्ण होने के लिए निकाली विशाल रथयात्रा। चेटीचंड महोत्सव

Listen to this article


पूज्य सिन्धी पंचायत समिति अग्रवाल फार्म मानसरोवर तथा चेटीचण्ड सिंधी मेला समिति जयपुर महानगर द्वारा शीशमहल मंदिर श्री भगवान झूलेलाल जी अग्रवाल फार्म से भगवान श्री झूलेलाल जी के समक्ष दीप प्रज्वलित और ध्वजारोहण कर मनोकामनापूर्ण रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। सिन्धी समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति भगवान श्री झूलेलाल जी का रथ खींचते हुए, छेज करते हुए, शहनाई पर नृत्य करते हुए, “जेको चवंदो झूलेलाल, तहिंजा थींदा बेडा पाड़” जैसे भजन गाते हुए मानसरोवर वरुण पथ पहुँचे,जहाँ महाआरती कर मनोकामनापूर्ण रथयात्रा का समापन किया गया। रथयात्रा के पथ पर व्यापारियों और समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने जगह -जगह पर मनोकामनापूर्ण रथयात्रा का भव्य स्वागत किया और रथ खींचकर भगवान श्री झूलेलाल जी से मनोकामना पूर्ण होने की कामना की और साथ ही बड़ी श्रृद्धा से पानी, ज्यूस, कोल्ड्रिंक और प्रसादी भी बांटी। मीरा मार्ग पर श्री राधा गोविन्द ज्यूस कार्नर द्वारा रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पूरे पथ पर माहौल भक्तिमय और झूलेलालमय हो गया। रथ यात्रा में पहुँचे विधायक अशोक लाहोटी , भाजपा जिलाध्यक्ष राघव शर्मा डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावत , चेयरमैन भारती लखयानी चेयरमैन अभय पुरोहित तथा पार्षद मनोज तेजवानी तथा मुकेश लखयानी रथयात्रा के भक्तिमय माहौल के रंग में रंग गए। कार्यक्रम में चेटीचण्ड मेला समिति से अध्यक्ष छबलदास नवलानी, पंकज रायचंदानी, अमर गुरबाणी, राकेश कृपलानी, गोविन्द रामनाणी एवं समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने महाआरती कर कार्यक्रम का समापन किया। आज होगी कलश यात्रा और महाआरती चेटीचण्ड मेला समिति के प्रमुख प्रवक्ता कमल आसवानी ने बताया कि आज 401महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी जो की दोपहर 2:00 बजे मंदिर श्री गोविन्द देव जी से शुरू होकर कँवर नगर के भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर उसका सांय 7:00बजे महाआरती कर कलश यात्रा का समापन किया जायेगा।

(Visited 72 times, 1 visits today)