साधु के वेश में कर रहा था अफीम गांजा की खेती।

Listen to this article

साधु के वेश में मिले संदिग्ध से 550 ग्राम अफीम बरामद : जंगल में झोपड़ी बना दो-ढाई बीघा सरकारी जमीन में अफीम-गांजा की कर रहा है खेती बारां 2 मार्च। कस्बा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान साधु के वेश में मिले संदिग्ध व्यक्ति मुनीराम सहरिया पुत्र जगभान (60) निवासी धुंवा थाना कस्बा थाना को 550 ग्राम अवैध अफीम समेत गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इसने धुंवा के जंगल में झोपड़ी बनाकर वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से अफीम-गांजा की फसल की खेती करना बताया। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि शाहबाद सर्किल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए एएसपी जिनेंद्र जैन के निर्देशन व सीओ हेमंत गौतम के सुपरविजन में अभियान चलाया गया है। अभियान की सफलता में एसएचओ रविंद्र सिंह द्वारा गश्त के दौरान साधु के वेश में मिले संदिग्ध मुनीराम सहरिया के पास मिले बैग की तलाशी में 550 ग्राम अफीम मिलने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि धुंवा के जंगल में वन विभाग की भूमि पर वह झोपड़ी बनाकर साधु के वेश में कई समय से रह रहा है। पास ही दो ढाई बीघा जमीन पर उसने अवैध रूप से अफीम व गांजा की फसल बो रखी है। सूचना पर मौका तस्दीक की गई। इस संबंध में नारकोटिक्स विभाग को भी अवगत कराया गया है।

(Visited 7 times, 1 visits today)