भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हनुमानगढ़ में सिख किसान संगत के सफल आयोजन के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियाँ ने अचानक कांग्रेस को दिया बड़ा झटका सूरतगढ नगरपालिका के चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा सहित 5 पार्षदों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा बीकानेर संभाग सहित राजस्थान के और भी बड़े नेता आने वाले समय में भाजपा में होंगे शामिल, ओमप्रकाश कालवा से पार्टी को श्रीगंगानगर में मिलेगी ताकत; डॉ. पूनियां कांग्रेस से प्रदेश की जनता का मोह भंग हो चुका, यह कांग्रेस मुक्त राजस्थान की शुरुआत है, 2023 के अंत में पूरा राजस्थान कांग्रेस मुक्त होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की भाजपा की सरकार बनेगी; डॉ. पूनियां श्रीगंगानगर, 24 फरवरी, 2023l भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की मौजूदगी में सूरतगढ नगरपालिका के चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा सहित 5 पार्षदों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया हैl यह बीकानेर संभाग और श्रीगंगानगर जिले में कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है। इससे पहले हनुमानगढ़ में पूनियां ने नड्डा के दौरे की व्यक्तिगत मानिटरिंग की और सांसद,विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ सिख एवं जाट सहित किसान बिरादरियों को लेकर माहौल को देखकर “किसान संगत” का ऐतिहासिक आयोजन किया,जो बेहद सफल रहा,किसानों में और सिखों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की किसानों की नीतियों को लेकर जेपी नड्डा के भाषण की सकारात्मक चर्चा रही।इससे पूर्व सतीश पूनियाँ 7 डब्ल्यू गांव गये, जहां उन्होंने सिख समाज के कार्यक्रम में शिरकत कीl बाद में जिला पार्टी कार्यालय में अचानक सूरतगढ चैयरमैन को सांसद और विधायकों की उपस्थिति में भाजपा में शामिल किया, इस दौरान श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़, सांसद निहालचंद मेघवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, विधायक संतोष बाबरी, रामप्रताप कासनिया इत्यादि उपस्थित रहेl सूरतगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा, सूरतगढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 4 से पार्षद भागीरथ नायक, सूरतगढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 से पार्षद सुरेश गंवारिया, सूरतगढ़ नगरपालिका की वार्ड नंबर 3 से पार्षद प्रकाश कौर, सूरतगढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय पार्षद कलावती देवी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है l
हनुमानगढ़ में जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत।
(Visited 7 times, 1 visits today)