दिल्ली विज्ञान भवन में डॉ.रेखा मनीष धनकानी ने अपनी पुस्तक का विमोचन कर जोधपुर का नाम रोशन किया

Listen to this article

दिल्ली विज्ञान भवन में डॉ.रेखा मनीष धनकानी ने अपनी पुस्तक का विमोचन कर जोधपुर का नाम रोशन किया नेशनल गौरव अवॉर्ड भारतीय बहादुर दिल NGO द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 9 वें राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2023 के लिए सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया गया जिस में दिल्ली में विज्ञान भवन में डॉ.रेखा मनीष धनकानी ने अपनी पुस्तक का विमोचन कर जोधपुर का नाम रोशन किया जिस में मानव जीवन में कई कठिनाईयाँ उतार-चढ़ाव के कारण निराश हो जाता है जिसके कारण परिवार में बिखराव हो जाता है। मानसिक तनाव के व्यक्ति अपना संतुलन खो बैठता है । कभी कभी मनुष्य गलत कदम उठा लेता है जिससे परिवार पर घोर संकट का पहाड़ टूट पड़ता है इसी से निजात दिलाने के लिये अगर हम सकारात्मकता लाकर अपनी औरा को विस्तृत करते है। इससे व्यक्ति खुद का, परिवार का, समाज का कल्याण कर सकता है इस पुस्तक को डॉ. रेखा धनकानी आमजन में सकारात्मक उर्जा भरने सम्बधिंत विभिन्न कई प्रकार के सुझाव जिसे पढ़ने से जीवन में होने वाली समस्या को कैसे समाप्त करना है डॉ. रेखा समाजसेवी कार्यों में रहने के साथ साथ यहीं नही लाइफ कोच व औरा एक्सपर्ट प्रतिष्ठित सस्थाओं द्वारा इन्हे समानित किया जा चुका है और ये स्वयं औरा एवं स्प्रिचुअल हीलर, अध्यक्ष औरा अध्यात्मिक संस्थान (रजि.) लाइफ कोच – मोटिवेशनल, डॉक्टरेट मानद उपाधि मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी बैंगलोर द्वारा इन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है कई समाचार पत्रो में इनकी लेखनी निरन्तर छपती है मुख्य अतिथि माननीय रामदास अठावले सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार सम्मानीय अतिथि कैलाश विजयवर्गीय माननीय राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा, डॉ. विनय कुमार रूहेला पूर्व उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग, उत्तराखंड सरकार,
मेजर जनरल एसपीएस विश्वासराव, एसएम माननीय अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), एनसीसी दिल्ली निदेशालय, अजय प्रकाश श्रीवास्तव चांसलर महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, संजय राय शेरपुरिया, सामाजिक उद्यमी,न्यायाधीश यशवंत कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश,डॉ. के. श्रीनिवासराव, माननीय सचिव, साहित्य अकादमी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार,मोनिशा भाटिया पंवार ट्रस्टी एवं महासचिव इंडियन ब्रेव हर्ट्स (एनजीओ),आचार्य इंदु प्रकाश विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी

(Visited 29 times, 1 visits today)