खाली कैरेट के आड़ में ट्रक से गांजे की तस्करी का खुलासा

Listen to this article

291 किलो 700 ग्राम गांजा समेत तस्कर गिरफ्तार कोटा 7 फरवरी। थाना मोडक और चेचट पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई कर नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी में एक गुजरात नंबर के ट्रक से 291 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। खाली प्लास्टिक के कैरेट की आड में गांजे की तस्करी की जा रही थी रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि मौके से सुरेश भारती पुत्र शिव भारती (34) निवासी सुभाष नगर थाना रामंगज जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया। इसका साथी सुगना राम पुत्र गणपत राम निवासी पीह तहसील परबतसर जिला नागौर कार्रवाई के दौरान फरार हो गया। एसपी सागर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ एवं फार्म्स के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत रामगंजमंडी सीओ एन प्रवीण नायक के सुपरविजन में आसूचना पर थाना मोडक, चेचट और साइबर सेल से गठित की गई टीम द्वारा नेशनल हाईवे 52 ढाड का मोका दरा के पास नाकाबंदी में गुजरात नंबर के ट्रक से प्लास्टिक के कैरेट के नीचे छुपा कर रखा 291 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद कर तस्कर सुरेश भारती को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में शामिल टीम थानाधिकारी मोडक राजेन्द्र प्रसाद मय जाब्ता, थानाधिकारी चेचट बन्नालाल मय जाब्ता तथा साईबर सेल के कॉन्स्टेबल नरेन्द्र सिंह व लाखन सिंह।

(Visited 16 times, 1 visits today)