भारत रक्षा मंच महानगर जयपुर इकाई द्वारा बैठक आयोजित की गईll

Listen to this article

जयपुर ll भारत रक्षा मंच महानगर जयपुर इकाई द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी अधिकारी , पदाधिकारी, मंत्री , सदस्य, कार्यकर्ता ने सम्मिलित होकर अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई l सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर सफारी होटल में भारत रक्षा मंच ने एक प्रोग्राम आयोजित किया उसमें सभी को शपथ दिलाई गई हिंदुत्व की और साथ में सभी को पद दिए गएl इस मौके पर मूर्ति मीणा , इंदिरा पालीवाल ,टीना सरिया, उषा जैन, संगीता बाप लावत, संजना राजावत, आरती बोरा ,निर्मला चौधरी, नीलम विश्नोई , तरुण गॉड ( महामंत्री) और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ll

(Visited 29 times, 1 visits today)