जल्द आ रही है भगवान श्री झूलेलाल साईं की शॉर्ट फिल्म।भगवान श्री झूलेलाल साईं के चमत्कार के ऊपर आधारित एवं धर्मांतरण पर प्रहार करती हुई हे शॉर्ट मूवी।जानकारी देते हुए रेखा धनकानी ने बताया कि यह शॉर्ट मूवी सिंधी भाषा में बनाई गई हे।इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर रेखा धनकानी एवं रमेश भगत हे। रेखा धनकानी ने कहा कि शॉर्ट मूवी का मेन मकसद यही है कि ईश्वर के प्रति आमजन में विश्वास मजबूत हो और साथ ही धर्मांतरण पर भी अंकुश लग सके। यही संदेश इस फिल्म के माध्यम से दिया गया है। इसमें कई किरदारों ने अपनी भूमिका निभाई है, सोनिया उधानी, मूलचंद थावानी, ज्योति बागवानी, बेबी रित आहुजा,योगेश आसवानी, प्रकाश, संतोष मुलवानी, मेकअप मैन गोपाल, कैमरामैन आशीष पारीक सहित अन्य साथियों का भी अद्भुत योगदान रहा है।
(Visited 84 times, 1 visits today)