भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक

Listen to this article

में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को भीलवाड़ा जिले के आसीन्द में भगवान देवनारायण के प्राकट्य स्थल पर भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल 23 जनवरी को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को जयपुर में करेंगे संबोधित भाजपा के मिशन 2023 और 2024 के विजय संकल्प को लेकर भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक हुई आयोजित जयपुर, 22 जनवरी, 2023। भाजपा के मिशन 2023 और 2024 के विजय संकल्प को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी बैठक आयोजित हुई l भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने संबोधित किया, जिसमें संगठन के कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुईl प्रदेश पदाधिकारी बैठक में 23 जनवरी को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर आगमन एवं उनके भव्य स्वागत कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर चर्चा की और प्रदेश कार्यसमिति बैठक में 23 जनवरी शाम को 05 बजे श्री जेपी नड्डा का ईपी परिसर में संबोधन होगाl इससे पहले नड्डा के दोपहर में आमेर कुंडा, मोती डूंगरी धर्मसिंह सर्किल, जवाहर सर्किल पर भव्य स्वागत होंगे l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को भीलवाड़ा जिले के आसीन्द में भगवान देवनारायण के प्राकट्य स्थल पर भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश पदाधिकारी बैठक में चर्चा की गई l 23 जनवरी को दोपहर 01:15 बजे ईपी परिसर में प्रदेश कार्यसमिति बैठक का शुभारंभ होगा, जिसमें भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर सहित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कोर कमेटी सदस्य उपस्थित रहेंगे l 23 जनवरी शाम को 05 बजे श्री जेपी नड्डा ईपी परिसर में प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगेl वहीँ दोपहर 01:15 बजे ईपी परिसर में प्रदेश कार्यसमिति बैठक में डॉ. सतीश पूनियां का अध्यक्षीय संबोधन होगा और विभिन्न सत्रों में अरुण सिंह, चंद्रशेखर, विजया राहटकर इत्यादि प्रमुख नेताओं के संबोधन होंगे, विभिन्न प्रस्ताव पारित होंगे l

(Visited 5 times, 1 visits today)