रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन सिंधु सेना जोधपुर

Listen to this article

सिन्धु सेना के 22 वें रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन सिन्धु सेना जोधपुर महानगर एवं सिन्धी वेलफेयर (आई) सोसायटी – स्विस् के संयुक्त तत्वावधान में 22 वां रक्तदान शिविर आगामी 25 दिसम्बर रविवार को सरदारपुरा ग्यारहवीं सी रोड़ स्थित माता आसेरी बाई धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, राजस्थान प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अरूण सिंह के कर कमलों द्वारा बाईसवें विशाल रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन सर्किट हाउस जोधपुर में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री, राजस्थान प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अरूण सिंह के साथ सांसद राजेन्द्र गहलोत, भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, महामंत्री करणी सिंह खीची, देवेन्द्र सालेचा, महेन्द्र मेघवाल, सिन्धु सेना प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा जिला मंत्री संजय चन्दीरमानी, सिन्धु सेना जिलाध्यक्ष राहुल चन्दीरमानी, दिलीप मोटवानी, हेमन्त गोईन्दानी, खेमचन्द टुबनानी, स्विस् अध्यक्ष योगेश डी चंगुलानी, शिविर संयोजक राजकुमार माखिजा व सन्नी मोटवानी उपस्थित हुए।

(Visited 25 times, 1 visits today)