अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि दिनांक 11 नवंबर 2022 को सिंधी समाज के आराध्य देव वरुणदेव अवतार भगवान श्री झूलेलाल सांई की संगीतमय अमृतवाणी का लोकार्पण किया जा रहा है।इस अवसर पर परम पूज्य योगीराज स्वामी पुरसनाराम साहिब जी के उत्तराधिकारी परम संत श्री मुकेश साध जी पधार रहे हैं। आप सभी आदरणीय लोगों से निवेदन है कि आप नीचे दिए गए समयानुसार पधार कर अमृतवाणी श्रवण व संतों के दर्शन का लाभ उठाएं।कार्यक्रम विवरण ,वरुणदेव अवतार भगवान श्री झूलेलाल सांई की अमृतवाणी ,का लोकार्पण ,दिनांक – 11 नवंबर 2022 दिन – शुक्रवार ,समय – शाम 5 से 7 बजे ,स्थान – भगवान श्री झूलेलाल मंदिर, सिंधी कॉलोनी राजापार्क, जयपुर।
(Visited 132 times, 1 visits today)