दीयाकुमारी ने म्हारो जयपुर, न्यारो जयपुर पुस्तक का विमोचन किया
जयपुर 29 सितम्बर। जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य एवं राजसमन्द सांसद दीया कुमारी ने कहा है कि जयपुर के महराजाओं का भारत के इतिहास में अमूल्य योगदान रहा है लेकिन इतिहास की कुछ घटनाओं को लेकर फैलाए गए भ्रम को सही तथ्यों के साथ रखा जाना चाहिए।
सांसद दीयाकुमारी ने गुरुवार को सिटी पैलेस के प्रीतम निवास में वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्रसिंह शेखावत लिखित पुस्तक म्हारो जयपुर, न्यारो जयपुर के विमोचन के बाद उपस्थित लोगों के सामने अपने विचार व्यक्त किए। उनका कहना था कि लेखक ने एक लम्बे अरसे तक इस कॉलम के माध्यम से जयपुर के राजवंश, जयपुर की बसावट और यहां की घटनाओं को सुव्यवस्थित व तथ्यात्मक तरीके से लिखा। अब यह कार्य पुस्तक के रूप में सामने आया है।
उनका कहना था कि राजस्थान के इतिहास को लेकर कई स्थानों पर भ्रम की स्थिति है और इन्हें सही तथ्यों के साथ लिखा जाना चाहिए। उन्होंने पुस्तक का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद करने की जरूरत भी बताई। इसके पूर्व सांसद ने पुस्तक का विमोचन किया।
प्रतापसिंह खाचरियावास ने की अध्यक्षता
समारोह में केबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि जितेंद्र सिंह शेखावत के लिखे लेख सत्यता की कसौटी पर खरे उतरते हैं। अब यह पुस्तक के रूप में सामने है जो अनेक लोगों को जयपुर के इतिहास और घटनाओं को लेकर सही दृष्टि देगी।
समारोह में इतिहासकार डॉ. राघवेन्द्र सिंह मनोहर, प्रोफेसर आर.एस. खंगारोत, जयपुर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सियाशरण लश्करी, तालकटोरा कदम्ब कुंड विकास समिति अध्यक्ष मनीष सोनी, खाचरियावास समाज के हिम्मत सिंह शेखावत, सिटी पैलेस के पीआरओ रामूरामदेव, बालानन्द पीठ से जुड़े देवेन्द्र भगत, लेफ्टिनेंट कर्नल स्वाति शेखावत, लेफ्टिनेंट कर्नल अभिमन्यू सिंह, हैरिटेज दर्पण की संचालक पूजा शेखावत, भाजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।
म्हारो जयपुर न्यारो जयपुर पुस्तक का विमोचन
(Visited 23 times, 1 visits today)