मुख्यमंत्री का भरतपुर दौरा_
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पैतृक गांव अटारी में क्षेत्र के किसानों से किया संवाद
गांव में पैदल परिक्रमा कर दीपावली की रामा-श्यामा की, बड़े बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद जनसुनवाई कर आत्मीयता के साथ आमजन से मिले भरतपुर/जयपुर, 18 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे, जहां लोकदेवता घोड़े वाला बाबा तथा चामुंडा माता मंदिर के धोक लगाकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेश में खुशहाली की कामना की। शर्मा ने अटारी गांव में बड़े बुजुर्गों से मिलकर आशीर्वाद लिया तथा हाल-चाल पूछ कर घर-परिवार व खेती-बाड़ी की जानकारी ली। उन्होंने संपूर्ण गांव में पैदल परिक्रमा कर घर-घर जाकर लोगों से दीपावली की रामा-श्यामा की तथा बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री गांव में अपने पैतृक घर भी पहुंचे, जहां अपनी माताजी के चरण छूकर आशीर्वाद लिया तथा कुशलक्षेम जानी। घर-घर हुआ भव्य स्वागत*
मुख्यमंत्री श्री शर्मा का अटारी गांव में घर-घर पर भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीणों से उन्होंने आत्मीयता से मिलकर हाल-चाल जाने तथा खुशहाली की कामना की।
क्षेत्र के किसानों से हुए रुबरु*
मुख्यमंत्री ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि किसान आधुनिक खेती अपनाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेती में अधिक उर्वरकों का उपयोग करने से मिट्टी की उर्वरता कम हो रही है तथा इसके कारण जलभराव की भी समस्या रहती है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि मिट्टी की जांच करवा कर कृषि वैज्ञानिकों के सुझाव अनुसार उर्वरकों का उपयोग करें। उन्होंने किसानों को दलहन एवं नगदी फसलों का चयन करने, केंद्र व राज्य सरकार की कृषि से संबंधित नवाचारों आधारित योजनाओं को अपनाने का आह्वान किया। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों से कृषि यंत्रों की खरीद में भी किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने युवाओं को अच्छी शिक्षा के अवसर प्रदान कर सरकारी नौकरियों के साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार प्रदाता बनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने किसानों से जनसुनवाई में एक-एक व्यक्ति से मिलकर समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिह बेढ़म, विधायक श्री जगतसिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्रीने गांव में पैदल परिक्रमा कर दीपावली की रामा-श्यामा की, बड़े बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद
(Visited 7 times, 1 visits today)