8 लाख की स्मैक के साथ नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार, लग्जरी कार जब्त अजमेर 3 दिसंबर। जिले की आदर्श नगर थाना पुलिस ने ड़ीएसटी की सूचना पर नाकाबंदी ने i20 कार में सवार तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40.06 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8 लाख रुपये है। एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो एवं हथियारों की तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन एवं सीओ सुनील सिहाग के सुपर विजन में विशेष टीम गठित की गई है। आदर्श नगर थाना अधिकारी सुगन सिंह मय टीम द्वारा भैरु घाटी माखुपुरा के पास नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान डीएसटी के कॉन्स्टेबल गजेंद्र मीणा ने सूचना दी कि वे एक सिल्वर रंग की i20 कार का पीछा कर रहे हैं। जिसमें 3 व्यक्ति बैठे हैं, उनके पास हथियार हो सकते हैं।
सूचना पर संदिग्ध कार को रोका गया। कार में नशे की हालत में लक्ष्मीनारायण चौहान उर्फ विष्णु पुत्र नंदकिशोर (32) व जय चौहान पुत्र कैलाश चौहान (32) निवासी थाना अलवर गेट एवं मनोज नाथ पुत्र सूरज नाथ (34) निवासी थाना क्लॉक टावर बैठे थे। तलाशी में इनके पास 40.06 ग्राम स्मैक पाए जाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लक्ष्मी नारायण 13 साल पहले पुष्कर में होटल में काम करता था। जहां स्मैक की लत लगने पर स्मैक खरीद-फरोख्त के काम में उतर गया। इसके लिए उसने एसयूवी गाड़ी खरीदी। बाकी दोनों तस्कर भी 10 साल से स्मैक का नशा करने के आदि है।
8 लाख की स्मैक के साथ नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार,
(Visited 9 times, 1 visits today)