भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आमेर में दिव्यांगजन को स्कूटी वितरित की, बड़े-बुजुर्गों से मुलाकात कर दीपावली की राम-राम की आमेर, 28 अक्टूबर, 2022l
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दिव्यांगजन को स्कूटी वितरित कर उन्हें चाबी सौंपी और दीपावली के उपलक्ष्य में राम-राम कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl सतीश पूनियां ने आमेर के जालसू क्षेत्र में हरदतपुरा, जयरामपुरा, चतरपुरा, हरचंदपुरा, बुगालिया, बरना, गुढ़ासुर्जन, दुर्गा का बास में आमेर परिवार के लोगों से मुलाकात कर दीपावली की राम-राम कर शुभकामनाएं दी l
(Visited 33 times, 1 visits today)