सीबीआई अधिकारी बन दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख मांगने के दो आरोपी डिटेन भरतपुर 22 जून। दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपयों की मांग करने के मामले में जिले की थाना कैथवाडा और सीबीआई की टीम ने गुरुवार को थाना इलाके के झेंझपूरी गांव निवासी आरोपी मोहित मेव पुत्र इमरान और साहिल खान पुत्र इकबाल को डिटेन किया, जिसे बाद में सीबीआई टीम को सुपुर्द कर दिया।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि थाना कैथवाडा क्षेत्र के ठगों द्वारा फेसबुक के जरिए लड़की बन दोस्ती के बाद मैसेंजर एप से वीडियो कॉलिंग कर सेक्स चैट करने के उपरांत पीड़ित से 10 लाख रुपए की मांग करने के मामले में दिल्ली से डीएसपी बीपी राजू के नेतृत्व में एक टीम भरतपुर आई थी। सीबीआई टीम की सहायता के लिए एएसपी रघुवीर सिंह और सीओ आशीष कुमार के सुपरविजन में एसएचओ कमरुद्दीन खान की एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सहायता चाहने पर सभी मुखबिरों को एक्टिव कर आसूचनाएं एकत्रित करने के साथ तकनीकी सहायता ली गई। गुरुवार को सीबीआई और थाना कैथवाड़ा पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी झेंझपूरी गांव निवासी कमरूदीन खान व साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एसएचओ कमरुद्दीन व कॉन्स्टेबल सपात की विशेष भूमिका रही।
सीबीआई अधिकारी बन दस लाख मांगने के दो आरोपी डिटेन।
(Visited 5 times, 1 visits today)