5000 रूपये का ईनामी स्मैक तस्कर गिरफतार

Listen to this article

95 ग्राम स्मैक, एक अवैध देशी कटटा, 02 जिन्दा कारतूस, दो मोबाईल व एक मोटरसाईकिल जब्त करौली 17 फरवरी। थाना नई मण्डी हिण्डौन पुलिस ने गुरुवार को नशे के सौदागरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर मुख्य तस्कर राजबहादुर सिंह गुर्जर उर्फ राज कंसाना(23) निवासी नाहिडा थाना सलेमपुर जिला दौसा हाल थाना नई मण्डी हिण्डौनसिटी जिला करौली को 95 ग्राम स्मैक, अवैध देशी हथकड कटटा, 02 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। इसके अलावा मुल्जिम के कब्जे से स्मैक तस्करी में प्रयुक्त वन प्लस व एक एप्पल आईफोन मोबाईल, एक रॉयल इन्फील्ड तथा 1400 रूपये नकद जप्त किये गये। पुलिस अधीक्षक करौली नारायण टोगस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व जिले में ऑपरेशन फ्लैशऑउट चला समस्त सीओ व एसएचओ, साईबर सैल एवं जिला स्पेशल टीम को इस व्यवसाय में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्व ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिये गये है। इस अभियान के तहत के तहत गुरुवार को थानाधिकारी बृजेन्द्रसिह के नेतृत्व में एसआई नीरज कुमार शर्मा मय जाब्ता द्वारा पुलिस चौकी महूं के सामने हिण्डौन-महवा राजमार्ग से नाकाबन्दी में 5 हजार रूपयें के ईनामी स्मैक तस्कर राजबहादुर सिंह गुर्जर उर्फ राज कसाना को स्मैक व अवैध हथियार की तस्करी करते हुये धर धबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नई मंडी हिंडौन सिटी एवं थाना सदर में पूर्व से 12 अपराधिक मामले दर्ज हैं।

(Visited 7 times, 1 visits today)