संतों एवं सेवादारों ने मिलकर मनाया संत श्री स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री का जन्म दिवस। सूरत श्री अमरापुर दरबार के संत श्री स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री के 80 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। आम भंडारे इत्यादि का आयोजन किया गया। इसके अलावा मुकबदीर बच्चों को भोजन प्रसादी एवं उन्हें उपहार भी दिए गए। इस मौके पर सिंधी समाचार राजस्थान की डायरेक्टर रेखा धनकानी ने संत स्वामी श्री ब्रह्मानंद शास्त्री जी को पुषप भेंट कर उनसे शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही अपनी समस्त टीम सिंधी समाचार राजस्थान की ओर से जन्मदिवस उन्हें हार्दिक बधाई दी।
(Visited 44 times, 1 visits today)