सेवा कार्य करके मनाया अपना जन्मदिन। प्रताप सिंह खाचरियावास

Listen to this article

पूर्व मंत्री खाचरियावास ने गौ माता की पूजा कर गौ सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया अपना जन्मदिन जयपुर 16 मई,पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज बैकुंठ नाथ मंदिर में गौ माता की पूजा करके तथा गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर गौ सेवा संकल्प दिवस के रूप में अपना जन्मदिन मनाया।
खाचरियावास के निवास स्थान सिविल लाइंस पर आज सुबह से ही सैकड़ो नागरिक ढोल नगाड़े बजाते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे, इस दौरान विशाल आतिशबाजी भी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई।आज स्वागत कार्यक्रम के दौरान नागरिकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तलवार भेंट करके, साफा पहना कर तथा केक कटवाकर खाचरियावास का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।
सिविल लाइंस में खाचरियावास हाउस पर सुबह 7 बजे से ही जन्मदिन की बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। खाचरियावास को आज जन्मदिन की बधाई देने के लिए जयपुर के बड़ी तादाद में विभिन्न व्यापार मंडलों, समाजसेवी संस्थानो और विकास समितियां के पदाधिकारीयों ने भी पहुंच कर उनका स्वागत किया।
खाचरियावास ने हमेशा की तरह बैकुंठ नाथ मंदिर में भगवान की पूजा करके गौ माता की पूजा कर गौ सेवा का संकल्प लिया इसके पश्चात वे पूरे दिन आमजन एवं नागरिकों से मिले तथा उनका अभिनंदन स्वीकार किया।

(Visited 20 times, 1 visits today)