दक्षिण भारत के श्री श्री शंकर भारती जी का “श्री अमरापुर” जयपुर में आगमन…संतो ने किया अभिवादन जयपुर पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में *दक्षिण भारत सरस्वती मठ के शंकराचार्य मठाधिपति श्री श्री शंकर भारती महाराज* का गुरुवार को जयपुर के श्री अमरापुर में आगमन हुआ, संत मोनू राम महाराज, संत नवीन जी, संत जितेंद्र , संत भोलाराम, संत हरीश अशोक जेठानी, श्रीकुमार विधानी, कुमार चांदनानी, टेकवानी आदि संतो व भक्तो ने अभिवादन सत्कार सम्मान कर आशीर्वाद लिया !
3 नवंबर, शुक्रवार, को सुबह पूजा, पाठ, अनुष्ठान के बाद
प्रात कालीन संतो द्वारा चिंतन, मनन सत्संग हुआ! महाराज जी ने बताया गुरु शिष्य की परम्परा अनादि काल से चली आ रही है ! गुरु द्वारा शिष्य को उपदेश देकर उसे योग्य शिष्य बनते है ! शिष्य को गुरु के बतलाए मार्ग पर पूर्णता रखनी चाहिए ! ऐसे अध्यमिक ज्ञान चर्चाएं हुई !दोपहर में “महाराज श्री” रोहतक की लिए प्रस्थान किया।श्री अमरापुर स्थान जयपुर।
श्री श्री शंकर भारती जी का श्री अमरापुर दरबार आगमन
(Visited 13 times, 1 visits today)