श्री श्री शंकर भारती जी का श्री अमरापुर दरबार आगमन

Listen to this article

दक्षिण भारत के श्री श्री शंकर भारती जी का “श्री अमरापुर” जयपुर में आगमन…संतो ने किया अभिवादन जयपुर पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में *दक्षिण भारत सरस्वती मठ के शंकराचार्य मठाधिपति श्री श्री शंकर भारती महाराज* का गुरुवार को जयपुर के श्री अमरापुर में आगमन हुआ, संत मोनू राम महाराज, संत नवीन जी, संत जितेंद्र , संत भोलाराम, संत हरीश अशोक जेठानी, श्रीकुमार विधानी, कुमार चांदनानी, टेकवानी आदि संतो व भक्तो ने अभिवादन सत्कार सम्मान कर आशीर्वाद लिया !
3 नवंबर, शुक्रवार, को सुबह पूजा, पाठ, अनुष्ठान के बाद
प्रात कालीन संतो द्वारा चिंतन, मनन सत्संग हुआ! महाराज जी ने बताया गुरु शिष्य की परम्परा अनादि काल से चली आ रही है ! गुरु द्वारा शिष्य को उपदेश देकर उसे योग्य शिष्य बनते है ! शिष्य को गुरु के बतलाए मार्ग पर पूर्णता रखनी चाहिए ! ऐसे अध्यमिक ज्ञान चर्चाएं हुई !दोपहर में “महाराज श्री” रोहतक की लिए प्रस्थान किया।श्री अमरापुर स्थान जयपुर।

(Visited 13 times, 1 visits today)