आल राजस्थान कान्टैक्ट कैरिज बस आपरेटर्स एसोसियेशन, जयपुर द्वारा स्लिपर कोच व बसों को हीरापुरा बस टर्मिनल पर स्थानांतरित करने के आदेश के विरोध में, ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की हालिया बैंठक में यह निर्णय लिया गया,कि एक अगस्त 2025 से स्लीपर कोच स्टेज कैंरिज एवं RSRTC की बसों का संचालन हीरापुरा बस टर्मिनल (कमला नेहरू) से किया ,इस निर्णय का विरोध करता है, इसके अलावा राज्य सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुक़सान होगा व होटल व्यवसाय, आटों चालक,डीजल, पम्प टोल टैक्स और छोटे व्यापारियों की रोजी रोटी पर संकट गहराएया हम विरोध नहीं, समाधान चाहते हैं,हम सरकार विरोधी नहीं हैं हम केवल व्यवसथा में सुधार और आमजन के हित की बात कर रहे हैं,हमारा संदेश साफ है,हम किसी से भीख नहीं मांगते,हम अपना हक़ मांग रहे हैं, और यह हक हमें हमारे लोकतंत्र ने दिया है जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
अनिश्चितकाल बस हड़ताल।आल राजस्थान कान्टैक्ट कैरिज बस आपरेटर्स एसोसियेशन
(Visited 21 times, 3 visits today)