गर्मी आगमन के साथ ही अमृत ग्रुप की पशु- पक्षियों के लिए निशुल्क जल टंकी वितरण अभियान का शुभारंभ जयपुर 24 फरवरी 20 24 समाजसेवी राजन सरदार संस्थापक अम्रत ग्रुप 11 / 216 मालवीय नगर जयपुर की अनूठी पहल गर्मी के तेवर बढ़ाना प्रारंभ होने के साथ ही पशु पक्षियों के लिए सीमेंट की जल टंकी का निशुल्क वितरण का शुभारंभ किया गया समाजसेवी कर्मठ कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में यह निशुल्क सीमेंट की टंकी लगाने के लिए बस दृढ़ निश्चय करना है कि वह उसकी नित्य प्रति सफाई कर पीने का पानी उसमें बदले वह कार्यकर्ता पशु पक्षी प्रेमी मित्र सेक्टर 11/ 216 मालवीय नगर जयपुर अम्रत ग्रुप ऑफिस फोन नंबर 9351411679 से यह टंकी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
(Visited 197 times, 1 visits today)