उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंचीं खोजी पीठ त्रिवेणी धाम शाहपुरा, संत अमृत समागम महोत्सव में साधु-संतों से लिया आशीर्वाद
जयपुर।
शाहपुरा स्थित पावन त्रिवेणी धाम में श्री भगवानदास जी महाराज का जन्मोत्सव और ब्रह्मलीन पद्मश्री संत नारायणदास महाराज के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय संत अमृत समागम महोत्सव में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। उन्होंने साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त कर धार्मिक आयोजन की महत्ता को रेखांकित किया तथा श्री सीताराम जी के दर्शन भी किए।
महोत्सव में देशभर से बड़ी संख्या में साधु-संत पधारे। धार्मिक अनुष्ठानों, प्रवचनों और श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहा। शनिवार को कथा का विधिवत समापन होना है।
उपमुख्यमंत्री ने श्री राम रिछपाल दास जी महाराज से भी आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि, “ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में अध्यात्म और संस्कारों की जड़ों को मजबूत करते हैं। त्रिवेणी धाम आकर सदैव गहन आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का अनुभव होता है, जो जन-जन के लिए प्रेरणादायक है।”
उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म की रक्षा और प्रसार के लिए सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। नई पीढ़ी अगर गुरुकुलों के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करे तो वह सनातन संस्कृति को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभा सकती है।
दिया कुमारी ने कहा कि साधु-संत सदैव समाज का मार्गदर्शन करते हैं और उनका सान्निध्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत होता है। इस दौरान देवायुष सिंह शाहपुरा भी मौजूद रहे ।