पेपर लीक पर कांग्रेस सरकार ने राजस्थान ने बनाए देश में सबसे सख्त कानून, भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर अशोक गहलोत

Listen to this article

 

*पेपर लीक पर कांग्रेस सरकार ने राजस्थान ने बनाए देश में सबसे सख्त कानून, भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर : श्री अशोक गहलोत*

जयपुर, 30 अगस्त 2025। माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी में श्री नाथूराम मिर्धा को पुण्यतिथि के मौक़े पर श्रद्धंजलि देकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देशभर में बेरोजगारी के कारण भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाएं लगातार हो रही हैं। आर्मी, ज्यूडिशियरी, मेडिकल की नीट परीक्षा से लेकर विभिन्न राज्यों की भर्तियां प्रभावित हुई हैं। उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल सहित 50 से अधिक पेपर लीक की घटनाएं सामने आईं। राजस्थान भी इससे अछूता नहीं रहा, लेकिन राजस्थान कांग्रेस सरकार ने जो कठोर कदम उठाए वे पूरे देश में मिसाल बने।

श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान पहला राज्य था जिसने पेपर लीक पर उम्रकैद, 10 करोड़ रुपये तक जुर्माना और दोषियों की संपत्ति कुर्की जैसे प्रावधान वाला कानून बनाया। इसके बाद ही केंद्र सरकार ने कानून बनाया, पर उसमें इतनी कठोर सजा का प्रावधान नहीं है।

श्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय रीट लेवल-2 परीक्षा में गड़बड़ी सामने आने पर पूरी परीक्षा रद्द कर नई परीक्षा आयोजित की गई और पदों की संख्या बढ़ाकर 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई। भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र हाईकोर्ट के हालिया फैसले से उजागर हो गया है। भाजपा जनता में तो परीक्षा को लेकर एक बात करती रही, लेकिन अदालत में परीक्षा को रद्द न करने के लिए पैरवी करती रही।

श्री गहलोत ने कहा कि 2021 में कांग्रेस सरकार ने पूर्व IPS एवं RPSC चेयरमैन रहे श्री महेन्द्र कुमावत की अध्यक्षता में कमिटी बनाई जिसने परीक्षा प्रक्रिया को बेहतर करने के लिए सुझाव दिए जिनके आधार पर परीक्षा प्रणाली में सुधार किए गए। हमारी सरकार के दौरान पेपर लीक, नकल आदि पर कार्रवाई के लिए SOG में एंटी चीटिंग सेल का गठन किया गया था जिसने ऐसे कृत्यों में लिप्त सैकड़ों लोगों को जेल में बन्द किया।

श्री गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान जिस परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई, उसके अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं परीक्षा को रद्द किया गया। RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा को भी कांग्रेस सरकार के दौरान पद पर रहते हुए गिरफ्तार किया गया जिससे एक संदेश दिया जा सके कि आरोपी किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि “पेपर लीक जैसी गंभीर समस्या पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह तभी खत्म हो सकता है जब पक्ष और विपक्ष मिलकर काम करें। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जो कदम उठाए वे पूरे देश में उदाहरण बने हैं।”

साथ ही श्री गहलोत ने नाथूराम मिर्धा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन और संघर्ष किसानों व युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा रहेगा।

(Visited 17 times, 1 visits today)