33 केवी लाइन के तार चोरी की घटना का खुलासा : 3 क्विंटल 90 किलो तार एवं वारदात में प्रयुक्त वाहन समेत तीन आरोपी गिरफ्तार बाड़मेर 16 सितंबर। थाना शिव क्षेत्र के रणक देव गांव में बिछाई जा रही 33 केवी लाइन से 1 सितंबर की रात विद्युत तार चोरी कर ले जाने की घटना का खुलासा कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराए गए 3 क्विंटल 90 किलो विद्युत तार एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद की है।
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 3 सितंबर को अडानी हाइब्रिड एनर्जी कंपनी में कंपनी इंचार्ज जेठाराम ने थाना शिव पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि उनकी कंपनी एलएनए एंड इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गांव रणक देव में 33 केवी लाइन का काम किया जा रहा है। एक नवम्बर की रात अज्ञात चोर 33 केवी लाइन के मटेरियल की चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी भार्गव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह एवं सीओ आनंद सिंह के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में एएसआई हरिराम व अन्य की टीम गठित की। आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से गुरुवार को टीम ने एक आरोपी कासम खान उर्फ काछु खान पुत्र मीर खान निवासी रायधन की ढाणी साकड़ा को प्रोडक्शन वारंट पर पोकरण उप कारागृह से गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर घटना में सहयोगी दो अन्य आरोपियों समंदर खान पुत्र फखरे खान निवासी खुहड़ा एवं कन्नू खान उर्फ रसूल खान पुत्र अलादीन निवासी रायधन की ढाणी साकड़ा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर चुराये गये विद्युत के तार और घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है।
सरकारी तार चोरी करने वाले गिरफ्तार
(Visited 15 times, 1 visits today)