वाराणसी प्रवास पर जयपुर सिविल लाइंस विधायक.विधायक गोपाल शर्मा ने संत नारायण पुनर्वास संस्थान का किया शुभारंभ व्याधियों और व्यसन से मुक्ति ही समृद्धि का द्वार : गोपाल शर्मा जयपुर- वाराणसी (05 जुलाई, 2025)। एकदिवसीय वाराणसी प्रवास पर आए राजस्थान के सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने शनिवार को लहरतारा में “संत नारायण पुनर्वास संस्थान’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत श्रीकांत मिश्रा सान्निध्य भी मिला।
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए जयपुर के विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि काशी दुनियाभर के लोगों के लिए मोक्षदायिनी नगरी के तौर पर विख्यात है। पवित्र मां गंगा की निर्मलता और बाबा काशी विश्वनाथ की शरण में आने से लोगों के जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं।
विधायक शर्मा ने कहा कि व्याधियों और व्यसन से मुक्ति ही जीवन में समृद्धि का द्वार है। यह प्रसन्नता की बात है कि अब यह नगरी गंभीर शारीरिक-मानसिक व्याधियों और नशे की लत से जूझ रहे लोगों के उपचार के लिए भी एक उत्कृष्ट केंद्र के तौर पर जानी जाएगी। शर्मा ने कहा कि “संत नारायण पुनर्वास संस्थान’ केंद्र इन लोगों के जीवन को नई दिशा देने की संजीवनी के रूप में श्रेष्ठ केंद्र होगा, ऐसा हमारा विश्वास है।
विधायक शर्मा ने इस सकारात्मक पहल के लिए संस्थान के प्रबंध निदेशक और संचालक सेवा समाजसेवी राकेश पांडेय को बधाई दी और आभार प्रकट किया। साथ ही जुड़े संचालक मंडल के सदस्य डॉ. दिग्विजय मिश्रा, डॉ. सुधांशु पांडेय, राजेश पांडेय सहित समस्त सदस्यों को सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त की।
संबोधन के दौरान विधायक शर्मा ने वाराणसी से जुड़े अपने विद्यार्थी जीवन और युवावस्था की स्मृतियों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि वाराणसी… जहां हर दृश्य में दर्शन है। युवावस्था के स्मरण आज भी जीवंत हैं। मेरे जीवन को साकार करने एवं चरित्र निर्माण का आधार यह शिक्षा नगरी काशी ही रही है।
इससे पूर्व विधायक शर्मा ने काशी विश्वनाथ मंदिर और संकटमोचन हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर जयपुर सिविल लाइंस वासियों की ओर से प्रार्थना और सर्वत्र शांति, सद्भाव एवं मंगल की कामना की।
.विधायक गोपाल शर्मा ने संत नारायण पुनर्वास संस्थान का किया शुभारंभ
(Visited 4 times, 1 visits today)