पिंकेश पोरवाल का भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग की ओर से किया गया स्वागत

Listen to this article

क्रिकेट एसोसिएशन को स्वच्छ प्रशासन और जनभावना के अनुरूप खिलाड़ियों को मिले अवसर, इसके लिए करेंगे प्रयास:— पिंकेश पोरवाल
भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग की ओर से किए गए स्वागत सत्कार में बोले एडहॉक कमेटी के सदस्य पोरवाल
जयपुर, 1 जुलाई 2025। भाजपा प्रदेश मंत्री एवं प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पिंकेश कुमार जैन को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी में सदस्य बनाए जाने पर भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग की ओर से भव्य स्वागत—अभिनंदन किया गया। प्रदेश मीडिया कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, पैनेलिस्ट और मीडिया विभाग के सदस्यों ने प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल का दुपट्टा पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप क्रिकेट को स्वच्छ प्रशासन मिले एवं जनता की भावना के अनुरूप क्रिकेट एसोसिएशन में काम हो, ताकि यहां के खिलाड़ियों को अवसर मिले। इसके लिए एडहॉक कमेटी युद्ध स्तर पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा ​कि भाजपा मीडिया टीम की ओर से किया गया स्वागत—सत्कार राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों का अभिनंदन है। हम सब मिलकर क्रिकेट के क्षेत्र में राजस्थान को गौरवान्वित करने वाले अवसरों की तलाश करेंगे। आपकी शुभकामनाएं हमारे संकल्पों को मजबूती प्रदान करेगी।
भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, प्रदेश प्रवक्ता रामकुमार वर्मा, प्रताप राव कौशिक, राखी राठौड़, पंकज मीणा, सुरेश गर्ग, विकास बारहठ, शैलेंद्र सिंह गुर्जर, नमित जैन, मदन प्रजापत, भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा एवं पुष्पगुच्छ देकर पोरवाल का अभिनंदन किया।

(Visited 12 times, 1 visits today)