ACB मुख्यालय में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जयपुर। 21 जून 2025। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय, जयपुर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ए सी बी के उपमहानिरीक्षक श्री राहुल कोटोकी एवं श्री कालूराम रावत की अध्यक्षता में ब्यूरो अधिकारी, कर्मचारी एवं स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया और सामूहिक योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम का आरंभ प्रातः 7:00 बजे हुआ, जिसमें प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान के अभ्यास कराए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों के मानसिक, शारीरिक और आत्मिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना था।
यह आयोजन कर्मचारियों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा।कार्यस्थल पर योग अपनाकर हम न केवल अपने तनाव को कम कर सकते हैं, बल्कि अपने कार्य में भी नई ऊर्जा और निष्ठा ला सकते हैं।
ACB मुख्यालय में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
(Visited 12 times, 1 visits today)