जयपुर 4 सितंबर 2022 रविवार प्रातः 10,00 बजे पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक पदाधिकारियों की टोली अमरापुर दरबार M I रोड जयपुर पर पहुंच कर संत मोनू राम जी से भेंट कर शॉल ओढ़ाकर पंचायत सचिव भाई दिलीप भूरानी के पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की युवा शक्ति अध्यक्ष मनोनित होने पर समर्पण सेवाभाव से समाज सेवा कार्य करने हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया ।
पंचायत अध्यक्ष नानक राम थावानी ने आगामी दिनों में पंचायत क्षेत्र में अमरापुर संत मंडली द्वारा भजन सत्संग करने का आग्रह संत मोनू राम जी से किया ,संत मोनू राम जी ने आग्रह स्वीकार कर उचित समय पर पधारने का वचन दिया ।
टोली में अध्यक्ष नानक राम थावानी सचिव दिलीप भूरानी ,लेखाधिकारी धर्म दास लखवानी, सहसचिव नारायण दास ,मीडिया प्रभारी सुनील मखीजा,उपाध्यक्ष श्याम चंदनानी,महिला मंडल अध्यक्ष सदस्य धनवंति लालवानी कविता गंगवानी रुचिका बुलानी शामिल हुए।
जयपुर अमरापुर के संत जनों से लिया आशीर्वाद
(Visited 272 times, 1 visits today)