श्री हनुमान जन्मोत्सव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में किए दर्शन प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं आमजन के कल्याण की कामना की जयपुर, 12 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गोविन्दपुरी, स्वेज फार्म स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने सिद्धेश्वर हनुमानजी के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की सुख समृद्धि एवं आमजन के कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में श्री राधा-कृष्ण विग्रह के दर्शन भी किए।
इस अवसर पर विधायक श्री पुष्पेन्द्र सिंह, मंदिर महन्त श्री अवधेशाचार्य जी महाराज सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
(Visited 28 times, 1 visits today)