कुख्यात बदमाश आदित्य जैन को दुबई से पकड़ा। दिनेश एम एन ने किया खुलासा

Listen to this article

राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता, विश्नोई-गोदारा गैंग के कुख्यात बदमाश आदित्य जैन को AGTF ने दुबई से पकड़ा_ जयपुर. राजस्थान में रंगदारी की धमकी और फायरिंग की घटनाओं के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय बदमाश आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से दबोचने में सफलता हासिल की है. एडीजी (एजीटीएफ-क्राइम ब्रांच) दिनेश एमएन के निर्देशन में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह टीम दुबई से आदित्य जैन को लेकर आज जयपुर पहुंची है. अब पुलिस लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े कई अहम खुलासे कर सकती है. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से पकड़ा गया है. टीम उसे लेकर जयपुर पहुंची है. वह लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय बदमाश है.
डब्बा कॉल का कंट्रोल रूम चलाता : उन्होंने बताया कि रंगदारी की धमकी और आपसी संवाद के लिए वह दुबई से कंट्रोल रूम के रूप में काम कर रहा था. वह गैंग से जुड़े बदमाशों को दुबई से डब्बा कॉल की सुविधा मुहैया करवाता था. जिससे वे आपस में बात करते और बड़े कारोबारियों-व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमकाते थे. रंगदारी, धमकी और फायरिंग के कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. यह वारदातें गैंग के बदमाशों ने पिछले सालों में अंजाम दी हैं.
पुलिस ने जारी करवाया रेड कॉर्नर नोटिस : उन्होंने बताया कि डीआईजी योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा ने इंटरपोल टीम से समन्वय कर आदित्य जैन के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था. एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में सीआई मनीष शर्मा और रविंद्र प्रताप की टीम ने आदित्य के दुबई में स्थित ठिकाने का पता लगाने में सफलता हासिल की. इसके बाद सीबीआई के जरिए यूएई की अथॉरिटी को इसकी जानकारी दी गई.
टीम ने यूएई पहुंचकर दबोचा : यूएई की अथॉरिटी ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया और राजस्थान पुलिस को एक टीम भेजने को कहा. उन्होंने कहा कि एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में एक टीम दुबई भेजी गई. इस टीम में सीआई रविंद्र प्रताप सिंह, सुनील जांगिड़, कमलेश, हेड कांस्टेबल रमेश और सन्नी शामिल हैं. यह टीम टोनी को लेकर आज सुबह जयपुर पहुंची है. अब उससे पूछताछ और अनुसंधान किया जाएगा. कुचामन सिटी का रहने वाला आदित्य जैन उर्फ टोनी दुबई में फरारी काट रहा था. आदित्य जैन पर कुचामन सिटी में भी एक महिला को भागने सहित कई मामले दर्ज हैं.

(Visited 22 times, 1 visits today)