यातायात पुलिसकर्मियों ने दिया ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा का
परिचय दिनांक- 02.09.2022, गंगा जमुना पेट्रोल पम्प पर यातायात संचालन हेतु नियोजित हैड कानिस्टेबल श्री गिर्राज प्रसाद एवं कानिस्टेबल करतार सिंह को
यातायात संचालन के दौरान सडक पर रूपये एवं आवश्यक दस्तावेज पडे दिखाई दिये। इस पर यातायात पुलिसकर्मियों ने ईमानदारी दिखाते हुए रूपये एवं दस्तावेजों को कब्जे में लेकर उच्चअधिकारियों एवं यातायात नियंत्रण कक्ष को तुरन्त सूचित किया गया।दस्तावेजों में आधार कार्ड एवं एटीम कार्ड पर अंकित सूचना के आधार पर यातायात पुलिसकर्मियों ने रामसिंह पुत्र श्री पतराम चौधरी निवासी पश्चिम विहार केसरपुरा जयपुर से सम्पर्क किया गया एवं रामसिंह से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर 3550 रूपये एवं दस्तावेज सुपुर्द किये गये। यातायात पुलिसकर्मियों की ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने जाप्ते की पीठ थपथपाई।पुलिस उपायुक्त यातायात, प्रहलाद सिंह कृष्णियों ने इस सराहनीय कार्य के लिये जाप्ते को शाबासी दी एवं जाप्ते. का उत्साहवर्धन किया।
ईमानदार पुलिसकर्मी
(Visited 19 times, 1 visits today)