मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की महाशिवरात्रि पर शुभकामनाएं जयपुर, 25 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि महाशिवरात्रि का यह पर्व हमें लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव परम तपस्वी एवं ज्ञान, वैराग्य, भक्ति तथा योग साधना के शीर्षदेव हैं। उनकी आराधना से धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष की सहज प्राप्ति होती है। श्री शर्मा ने कहा कि शिव हमें विपरीत परिस्थितियों में भी अविचल रहने की प्रेरणा देते हैं।मुख्यमंत्री ने इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि हम अपने भीतर सत्य व ज्ञान को आत्मसात कर प्राणीमात्र के कल्याण का संकल्प लें।
(Visited 15 times, 1 visits today)