दुबई में सुहिना सिंधी ग्रुप ने वैलेंटाइन डे धूमधाम से मनाया दुबई: सुहिना सिंधी ग्रुप की सदस्यों ने वैलेंटाइन डे को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर ग्रुप की सदस्य दीपा वांगानी, प्रिया ठकवानी, भावना दयारामानी, रोमा, तुलसी शर्मा, कंचन कुकरेजा, करुणा छतवानी, रेखा नानवानी, किर्ति एस, रूपल, प्रिया चुग्गानी, सोनी चुग्गानी और कविता सिरवानी ने मिलकर एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया। दीपा वांगानी ने इस आयोजन की मुख्य जिम्मेदारी संभाली और सभी सदस्यों के लिए केक और स्नैक्स का खास इंतजाम किया। सभी सदस्यों ने मिलकर गाने गाए और डांस करके इस मौके को और भी खास बना दिया।इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दीं और प्यार और खुशियों का संदेश फैलाया। सुहिना सिंधी ग्रुप की तरफ से इस आयोजन की सभी व्यवस्थाएं बेहद खास तरीके से की गई थीं।
Valentine Day special program in Dubai
(Visited 28 times, 1 visits today)