विधायक गोपाल शर्मा ने रखी पिंक टॉयलेट की नींव सिविल लाइंस के टीएन मिश्र मार्ग पर बनेगा महिला सुविधा गृ
-महापौर कुसुस यादव, पार्षद पूनम शर्मा और डीसी सुनील वर्मा रहे मौजूद जयपुर (08 फरवरी, 2025)। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने शनिवार को वार्ड 52 के पंडित टीएन मिश्र मार्ग पर महिला सुविधा गृह ‘पिंक टॉयलेट’ की नींव रखी। इस अवसर पर महापौर कुसुस यादव, वार्ड 52 की पार्षद पूनम शर्मा और नगर निगम सिविल लाइंस जोन के उपायुक्त सुनील वर्मा भी मौजूद रहे।
जयपुर नगर निगम हैरिटेज की ओर से स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी एवं राज्य सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के अंतर्गत महिला सुविधा गृह ‘पिंक टॉयलेट’ का निर्माण किया जा रहा है। विधायक गोपाल शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ इसकी नींव का पहला पत्थर रखा।
इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार सर्वस्पर्शी और चहुंमुखी के लक्ष्य के साथ विकास कार्यों में जुटी है। भाजपा सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप सार्वजनिक स्थलों पर मातृशक्ति के लिए गरिमापूर्ण पिंक टॉयलेट स्थापित किए जा रहे हैं। इन पिंक टॉयलेट में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, स्तनपान क्षेत्र, डायपर बदलने वाला खंड, सैनिटरी पैड भस्मक जैसी सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है। साथ ही इनमें सभी कर्मचारी महिलाएं ही होंगी।
विधायक गोपाल शर्मा ने रखी पिक टॉयलेट की नींव
(Visited 20 times, 1 visits today)