सिंधी चुनाव विवादों के घेरे में।

Listen to this article

जयपुर के सिंधी समाज से बड़ी खबर जयपुर सिंधी समाज के चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर के चुनावों मे जम कर धांधली करने के लग रहें हें आरोप मुख्य चुनाव अधिकारी हितेश आडवाणी और समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक सेवानी लगातार है शक के घेरे । चुनाव मे स्वयं के प्रत्याशी को जिताने के लिए फर्जी वोटिंग का आरोप
आपको बता दें कि 19जनवरी को जयपुर सिंधी समाज की चेटीचंड सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव साई बाबा मंदिर,सिंधी कॉलोनी जयपुर मे सम्पन्न हुए है|इसमे विजयी प्रत्याशी के तौर पर दिलीप हरदासानी का नाम सामने आ रहा है|सूत्रों के अनुसार इन चुनावों मे तीन प्रमुख प्रत्याशी मैदान में थे जिनके नाम हैं दौलत त्रिलोकानी,दिलीप हरदासानी और रमेश मोटवानी है रिकॉर्ड के अनुसार दौलत त्रिलोकानी को 307 मत,दिलीप हरदासानी को 342 मत और रमेश मोटवानी को 57 मत मिले|
लेकिन इन चुनावों की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है| मतदाताओ का आरोप है कि इन चुनावों मे फर्जी वोटिंग के जरिए दिलीप हरदासानी को विजय दिलाई गई है, कुछ मुखियाओं का आरोप है 1 बजे 503 जनों की वोटिंग हुई थी फिर 1बजकर 10 मिनट में530 जनों की वोटिंग हुई उसके बाद 1 बजकर 20 मिनट 560 जनों की वोटिंग बताई गई उसके पश्चात 1 बजकर 30 मिनट में 650 की वोटिंग बताई गई बस यही से शुरू होती है फर्जी वोटो शंका की कहानी को अचानक से 10 मिनट में 90 वोट कहां से आए समाज के कुछ मुखियाओं ने यह भी कहना है कि अचानक वोटो की बाढ़ कहां से आई यह बात स्पष्ट की जाए इसके अलावा आपको बता दें कि इन आरोपों को लेकर अध्यक्ष पद प्रत्याशी दौलत त्रिलोकानी जल्द ही ले सकते हैं कानून की शरण न्यायालय की शरण

(Visited 139 times, 1 visits today)