घायल पक्षियों के लिए लगाया गया शिविर।

Listen to this article

घायल पक्षियों के उपचार के लगा शिविर जयपुर 14 जनवरी
आज जवाहर नगर लाल जैन मंदिर पर एनवायरनमेंट एंड वाइल्ड लाइफ केयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष मेहता उपाध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने बताया कि यह शिविर 13,14,15 जनवरी तक आयोजित किया गया है जिसमे मकर संक्रांति पर उड़ने वाली पतंगों के मांझे से घायल पक्षियों के उपचार के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है संस्था का यह शिविर 16 वा है जिसमे आज लगभग घायल 22 पक्षियों का उपचार डॉ विकास शर्मा डॉ साहिल सिंघल डॉ अक्षय गुप्ता के देख रेख में किया गया।।
इस मौके पर संस्था का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया *8875310002* है साथ ही जन जागृति के लिए भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ग्रेटर उप महापौर पुनीत कर्णावत ने घायल पक्षियों के उपचार के पोस्टर का विमोचन किया और घायल पक्षियों के लिए संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर सूचित कर जीव दया में योगदान दे।।

(Visited 66 times, 1 visits today)