सिंधी समाज द्वारा 101 बच्चों के सामूहिक जनेऊ संस्कार संपन्न

Listen to this article

सर्व सिंधी समाज महासभा की ओर से 101 बच्चों का सामूहिक जनेऊ संस्कार कार्यक्रम आयोजित हम सनातन धर्म के पुजारी, मिटाएंगे धर्म परिवर्तन की बुराई: बुलचंदानी‌ जयपुर। सर्व सिंधी समाज महासभा, जयपुर की ओर से रविवार को 101 बच्चों का सामूहिक जनेऊ संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतानगर स्थित श्रीश्री रविशंकर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में सिंधी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज, विधायक अशोक लाहोटी, निमितेकम संस्थान के अध्यक्ष जय आहूजा, अजय रावत, सुनील सिंघानिया, सांगानेर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष शंकर आकड़ ,मानसरोवर जन अधिकार संघर्ष समिति की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि सिंधु सभ्यता संसार की सबसे पुरानी सभ्यता है। हम लोग हजारों वर्षों से सनातन धर्म के रास्ते पर चल रहे हैं। सातवीं शताब्दी से आक्रमणकारियों के द्वारा धर्म परिवर्तन करना हो या फिर विभाजन की विभीषिका। हमारे वीर सिंधी समाज ने कभी भी हिंदुत्व का साथ नहीं छोड़ा। हम सनातन धर्म के रास्ते पर सदैव चलते रहेंगे। सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने अपना बलिदान दिया है। वर्तमान में कुछ लोगों ने अपने बड़े-बुजुर्गों का सनातन धर्म के लिए दिए गए बलिदान को भूलकर धर्म परिवर्तन की राह अपना ली है। सिंधी समाज को इस बुराई से दूर करने का बीड़ा हमारी सर्व सिंधी समाज महासभा की पूरी टीम ने उठाया है। इसके तहत हमने यह 101 बच्चों का जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम रखा है। ये भी रहे मौजूद
प्रताप नगर अध्यक्ष देवानंद कोरजानी ने बताया कि पूरे समाज को एकजुट करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सहयोग करने वाले सभी भामाशाह और इसे सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सोनिया उद्यानी, राष्ट्रीय संरक्षक श्याम कोरानी, प्रदेश अध्यक्ष सीएन नंदवानी, मालवीय नगर अध्यक्ष रमेश मोटवानी, बक्सावाला अध्यक्ष मनीष, मानसरोवर अध्यक्ष महेश हरदासानी, सांगानेर अध्यक्ष हरीश पहलवानी, युवा अध्यक्ष उमेश रूपचंदानी, संतोष धीरवानी, गौरव आहूजा, देवेंद्र वाधवानी, जयपुर ग्रेटर महिला अध्यक्ष भारती अलवानी सहित महासभा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं और हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने इस पुनीत कार्यक्रम में भाग लिया

(Visited 58 times, 1 visits today)