ॐ सतनाम साक्षी श्री अमरापुर स्थान जयपुर में नि:शुल्क योग साधना शिविर कल शनिवार 14 दिसंबर*
(सुबह 8 से 12 बजे तक)
जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में *(शनिवार कल 14 दिसंबर )* को ZEN DENN योग साधना एवं अमरापुर सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में योग शिविर (कैम्प) का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। शिवर के अंतर्गत मोटापा, थायरॉइड, कमर दर्द, घुटने का दर्द, गर्दन का दर्द ,रक्त चाप , मांसपेशियों में दर्द आदि का *योग विशेषज्ञ श्री मति दीप तनेजा* द्वारा निःशुल्क उपचार एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। संतो ने बताया कि योग से शरीर मज़बूत और लचीला बनता है,योग में किए जाने वाले आसनों से मांसपेशियां मज़बूत होती हैं और जोड़ों की लचीलापन बढ़ता है। अनेक बीमारियों से निजात मिलता है !योग करने से शरीर की जागरूकता बढ़ती है और एकाग्रता शक्ति में वृद्धि होती है। प्रतिदिन योग करने से शरीर निरोगी रहता है ! इस योग साधना शिविर का कोई भी भक्त प्रेमी शनिवार 14 दिसंबर को सुबह 9 से 12 ले सकता है !!श्री अमरापुर स्थान, जयपुर
श्री अमरापुर स्थान में निशुल्क योग साधना शिविर शनिवार को
(Visited 61 times, 1 visits today)