मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को 67वें राष्ट्रमण्डलीय संसदीय संघ के सम्मेलन में भाग लेने की दी बधाई जयपुर, 22 नवंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान शर्मा ने देवनानी को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित 67वें राष्ट्रमण्डलीय संसदीय संघ के सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने सहित चार देशों की सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को दुपट्टा ओढ़ाकर बधाई दी। साथ ही, श्री देवनानी ने मुख्यमंत्री को ‘भारत विभाजन का दंश’ पुस्तक भेंट की।
(Visited 10 times, 1 visits today)