प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्नेह मिलन समारोह में की शिरकत

Listen to this article

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्नेह मिलन समारोह में की शिरकत जयपुर, 05 अक्टूबर 2024। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दौसा के मोहल्ला खटीकान में आयोजित दिवाली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करने है तो भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ जीताकर विधानसभा भेजना होगा। भाजपा की जीत के बाद क्षेत्र के विकास की गारंटी मंच पर उपस्थित प्रत्येक जननेता की होगी। स्नेह मिलन समारोह में प्रदेश मंत्री महेंद्र सैनी, विधायक संदीप शर्मा, रमेश खींची, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा, छगन बेनीवाल सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

(Visited 7 times, 1 visits today)