जयपुर: एंटरटेनमेंट पैराडाइज में चली आध्यात्मिक सेवाओं की लहर
मीडिया प्रभारी पीयूष बच्चानी ने बताया
राजधानी जयपुर में ब्रह्माकुमारीज राजापार्क के 60 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम एंटरटेनमेंट पैराडाइज के सेंट्रल लॉ में रखा गया।
साथ ही ब्रह्माकुमारीज राजापार्क सबजॉन इंचार्ज आदरणीय पूनम दीदी जी का अलोकिक जन्म दिवस भी मनाया गया।
इस अवसर पर राजापार्क सबजॉन के अंतर्गत आने वाले राजस्थान के विभिन्न सेवा केंद्र की इंचार्ज बहनें उपस्तिथ थी।
नैतिक मूल्य तथा परमात्मा संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए ब्रह्माकुमारीज निरंतर प्रयासरत है, जिसके अंतर्गत पूरे राजस्थान के अंदर कई सेवा केंद्र है। तथा जयपुर में इन सेवाओं को पूरे साठ वर्ष कंप्लीट हो गए हैं जिससे उन सभी सेवाकेंद्र के इंचार्ज बहनों का सम्मान समारोह भी रखा गया ।जिसमें मुख्य 21 राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनें सम्मिलित हुई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता बीके उषा दीदी जी थे, जो माउंट आबू से खास इस कार्यक्रम के लिए पधारे थे।
कार्यक्रम में मुख्य 21 बहनों में आदरणीय बीके शील दीदी तथा आदरणीय बीके फूल दीदी तथा आदरणीय बीके प्रवीना दीदी ,आदरणीय बीके सुशीला दीदी आदरणीय बीके निर्मला दीदी , आदरणीय बीके रीटा विधि आदरणीय बीके बबीता दीदी , बीके सरिता दीदी जी, जीत दीदी जी, बीके शशि दीदी के साथ कईब्रह्माकुमारी बहने उपस्तिथि।
कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर गीतों से की गई तथा बाद में राजापार्क सबजॉन की सभी सेवाओं को लेकर एक वीडियो दिखाया गया। तथा कन्याओं द्वारा सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
अंत में आदरणीय बीके पूनम दीदी जी द्वारा केक कटिंग कर जन्मदिन मनाया गया ।तथा सभी को ईश्वरीय सौगात तथा ब्रहमा भोजन भी कराया गया। राजस्थान के कई सेवा केंद्र से बीके भाई बहनें भी मौजूद थे।
ब्रह्मकुमारी के 60 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम।
(Visited 27 times, 1 visits today)