दुष्कर्म का प्रयास करने वाले दो आरोपी की गिरफ्तार

Listen to this article

चुरू जिले में बीदासर पुलिस की कार्रवाई महिला को घर पर बंधक बना मारपीट कर बाल काटने व दुष्कर्म के प्रयास के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार जयपुर/चूरू, 10 अक्टूबर। चूरू जिले की बीदासर थाना पुलिस ने एक महिला को घर बुला मारपीट कर बाल काटने एवं दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में आरोपी शिवदयाल सिंह पुत्र थान सिंह निवासी बैनाथा एवं राम सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी कातर छोटी थाना साण्डवा को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी जय यादव ने बताया कि घटना के संबंध में 27 सितंबर को एक महिला ने थाना बीदासर पर रिपोर्ट दी कि आरोपियों ने उसे अपने घर बुलाया और बंधक बना बाल काट दिए। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ कर मारपीट की और दुष्कर्म का प्रयास किया। रिपोर्ट पर बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ कैलाश चंद्र द्वारा शुरू किया गया।एसपी यादव ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले भर में ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार व सीओ प्रहलाद राय के सुपरविजन में आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए एसएचओ कैलाश चंद्र द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा नामजद आरोपियों शिवदयाल सिंह व राम सिंह की तलाश उनके गांव, रिश्तेदारी एवं अन्य संभावित स्थानों पर की गई, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद भी कोई सुराग नहीं लगा। काफी प्रयास करने के बाद परंपरागत पुलिसिंग एवं आसूचना संकलन कर मौजा बैनाथा से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ कैलाश चन्द, एएसआई रतनलाल, कांस्टेबल रुपाराम, छगनलाल व सुभाष शामिल थे।

(Visited 16 times, 1 visits today)