दिनदहाड़े कोई लूट का किया खुलासा। चार जनो को किया गिरफ्तार।

Listen to this article

चुरु पुलिस की त्वरित कार्रवाई दिनदहाड़े हुई लूट का किया खुलासा 48 घंटे में अभियुक्तों की पहचान कर चार को किया गिरफ्तार, हरियाणा के रहने वाले हैं सभी बदमाश चूरू, 13 मार्च। थाना सिधमुख, एजीटीएफ चुरु ने साइबर सेल के सहयोग से दिनदहाड़े एक युवक के साथ मारपीट कर 25 हजार रुपये की लूट के मामले का खुलासा कर घटना में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी लुटेरे हरियाणा के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। एसपी जय यादव ने बताया कि घटना के संबंध में 11 मार्च को चनाना छोटा निवासी रवि कुमार मेघवाल ने थाना सिधमुख पर एक रिपोर्ट दी थी कि रामसरा ताल से तांबाखेडी के बीच दो बाइक पर आए चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की और 25 हजार नगद व एक मोबाइल फोन लूट कर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की गंभीरता को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी यादव द्वारा एएसपी किशोरी लाल व सीओ प्रांत किरण आईपीएस के सुपरविजन एवं एसएचओ रामकरण के नेतृत्व में थाना सिद्धमुख, एजीटीएफ व साइबर सेल से विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अज्ञात लुटेरों का रूट चार्ट, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की सहायता से वारदात का खुलासा कर दिया। एसपी यादव ने बताया कि मामले में आरोपी कार्तिक गुर्जर पुत्र गोपी राम (21), साहिल जांगड़ा पुत्र रमेश (20) व शिवम उर्फ लीलू पुत्र महावीर पाल निवासी प्रेम नगर थाना सदर हाँसी जिला हिसार तथा सुरेंद्र गुर्जर पुत्र सती कुमार निवासी मोहम्मदपुर रोही थाना सदर फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल रोहतास, रविंद्र कुमार व रमाकांत की विशेष भूमिका रही।

(Visited 16 times, 1 visits today)