जयपुर गोलचा सिनेमा घर में दिखाई गई सिंधी फिल्म वरदान 2 इस मौके पर फिल्म के को प्रोड्यूसर मोहन सोनी डायरेक्टर नरेश उधानी एवं फिल्म के मुख्य हीरो भरत बालानी सहित सिंधी समाज के कईगणमान्य लोगों ने देखी सिंधी फिल्म फिल्म देखने आए हुए सिंधी समाज के समस्त लोगों का कहना था कि यह फिल्म वाक्य में बहुत ही अच्छी है पारिवारिक फिल्म है एवं इस फिल्म में दो परिवारों के बीच में किस प्रकार के संबंध होने चाहिए इन संस्कारों के बारे में बहुत ही अच्छे रूप से बताया गया है। सिंधी समाज के माता और बहनों का कहना है कि इस फिल्म को देखकर हमें काफी कुछ सीखने को मिला है इसमें संस्कारों की काफी बातें बताई गई है। जो कि आजकल के परिवारों में रोज घटित होती हैं। अंत में को प्रोड्यूसर मोहन सोनी एवं नरेश उधानी ने कहा कि हम जयपुर के समस्त सिंधी समाज की पंचायत से एवं भामाशाहों से यही अपील करते हैं कि यह प्रत्येक सिंधी परिवार को दिखाई जाए जिससे कि इस फिल्म बनाने का औचित्य पूरा हो सके एवं हमारे घर परिवारों में भी इसी प्रकार के संस्कार स्थापित हो सके।
सिंधी फिल्म वरदान 2 हाउसफुल रहा शो
(Visited 134 times, 1 visits today)