राजस्थान में जयपुर, शाहपुरा, दूदू, भीलवाड़ा व दौसा और हरियाणा में वारदात करना कबूला दौसा 20 सितम्बर। जिले की थाना सदर पुलिस ने सुने मकानों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने जयपुर, भीलवाड़ा दूदू और दौसा शहर और कस्बों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि पुलिस ने कुरुक्षेत्र हरियाणा निवासी आरोपी राजू पुत्र जसपाल जट सिख (45) और शिमलापुरी लुधियाना निवासी जसवीर उर्फ जस्सू पुत्र प्रीतम जटसिख (55) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शहरों और कस्बों के बाहरी इलाकों में बने मकानों की रैकी कर वारदात को अंजाम दिया करते हैं। दोनों से पुलिस की टीम अन्य घटनाओं के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है।एसपी राणा ने बताया कि 1 जून को थाना सदर इलाके के गोवर्धन वाटिका निवासी कमलेश कसाना के सुने पड़े मकान से अज्ञात चोर दिन में ताले तोड़ सोने चांदी के जेवर, डेढ़ लाख रुपए नगद और अन्य जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत व सीओ कालूराम मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ गौरव प्रधान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। परिवादी के मकान के सीसीटीवी फुटेज और अभय कमांड के कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर वारदात में प्रयुक्त हरियाणा नंबर की गाड़ी को चिन्हित कर इस दिशा में अनुसंधान को आगे बढ़ाया। गाड़ी के क्रेता व विक्रेता से पूछताछ कर मुलजिमों को चिन्हित किया। आरोपियों द्वारा पूर्व वारदातों में प्रयुक्त मोबाइल नंबर प्राप्त कर साइबर सेल की मदद से वारदात का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
दो अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार :
(Visited 6 times, 1 visits today)