पावन श्री अमरापुर स्थान में 51 लीटर गंगा जल से हुआ महादेव का अभिषेक नन्हें-नन्हें बालको ने महादेव का रूप बन कर मोहा सब का मन जयपुर। पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर पर सावन मास के चतुर्थ सोमवार को अमरापुरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का 51 लीटर गंगाजल से अभिषेक किया गया। स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत मोनूराम महाराज एवं पूज्य संत मंडल द्वारा विधि विधान से पंचामृत, बिल्वपत्र एवं गंगा जल से अभिषेक कर आंक धतूरे एवं पुष्पों की माला अर्पित की। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम महाराज ने बताया कि सावन मास के पहले तीन सोमवार को भी विभिन्न प्रकार से भगवान शिव का अभिषेक किया गया था और आज के इस चतुर्थ सोमवार को 51 लीटर गंगाजल से विशेष अभिषेक किया गया है और मंदिर परिसर को आकर्षक पुष्पों से सजावट एवं रंगोली से सजाई गई है। संतो ने बताया कि नन्हे-नन्हे बालकों द्वारा भगवान शिव का मनमोहक सजीव रूप धारण करके सबका मन मोह लिया । संतो ने बताया कि श्री अमरापुर स्थान आज छोटी काशी का रूप बन गई और सभी प्रेमी द्वारा अंतर मन से भगवान भोलेनाथ के नामों का 108 बार सुमिरन, रुद्राष्टक का पाठ किया गया जो कि एक दर्शनीय अद्भुत नजारा था।
51 लीटर गंगाजल से किया संतों ने महादेव का अभिषेक
(Visited 24 times, 1 visits today)